top of page
HR Tech Whatsapp Group Join.png

हरियाणा हैप्पी कार्ड ऑनलाइन आवेदन करें: Happy Card Haryana Roadways Apply Online

Happy Card Haryana Roadways: हरियाणा सरकार के द्वारा अंत्योदय परिवारों के लिए हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहनयोजना (हैप्पी कार्ड योजना) शुरू की है। इस योजना के माध्यम से हरियाणा के परिवार जिनकी सालाना आय एक लाख से कम है उन्हें हरियाणा रोडवेज में प्रतिवर्ष 1000 किलोमीटर मुफ्त यात्रा उपलब्ध करवाई जाती है। इस योजना के तहत पात्र नागरिकों को हैप्पी कार्ड बनकर दिया जाता है, जिसे दिखाकर वे हरियाणा रोडवेज में एक हजार किलोमीटर तक की मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।

Happy Card Haryana Apply Online
Happy Card Haryana Apply Online

Happy Card Haryana Apply Online : हरियाणा सरकार द्वारा हैप्पी कार्ड शुरू किया गया है| इस कार्ड के माध्यम से हरियाणा के 22.89 लाख परिवारों को लाभ दिया जाएगा| राज्य के ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए या उससे कम है वह इस योजना का लाभ ले पाएंगे| 


हरियाणा सरकार द्वारा हैप्पी कार्ड के लिए नए पोर्टल की शुरुआत कर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं| Happy Card का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा| हम इस पोस्ट में Happy Card Haryana Roadways के बारे में विस्तार से जानेंगे पूरी जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक पढ़े|


Topics Covered in this Post:

  • happy card haryana roadways

  • happy card haryana

  • happy card haryana status check

  • happy card haryana transport

  • happy card haryana helpline number

  • happy card haryana roadways login

  • happy card haryana download pdf

  • happy card haryana benefits

  • happy card haryana alert

  • happy card haryana roadways status check

  • Happy Card Haryana Roadways Apply Online


हरियाणा हैप्पी कार्ड क्या है?

हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत 1 लाख 80 हजार रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों को हैप्पी कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे| इस कार्ड पर लाभार्थी को प्रतिवर्ष 1000 किलोमीटर मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा| इस योजना का लाभ हरियाणा 22.89 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों को दिया जाएगा| मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी खट्टर द्वारा इस योजना को शुरू करते हुए अंत्योदय परिवार के 6 सदस्यों को सांकेतिक रूप से मोबिलिटी कार्ड प्रदान किए गए|

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के माध्यम से लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई टिकटिंग प्रणाली से जोड़ा जाएगा और एक स्मार्ट कार्ड(हैप्पी कार्ड) जारी किया जाएगा| हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना के लिए लगभग 600 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे|

Happy Card Haryana Roadways :

आर्टिकल में जानकारी

हरियाणा हैप्पी कार्ड

योजना का नाम

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना

किसने शुरू की

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

लाभार्थी

राज्य के अंत्योदय परिवार

उद्देश्य

अंत्योदय परिवारों को निशुल्क बस यात्रा उपलब्ध कराना

लाभ

प्रति वर्ष 1000 किलोमीटर निशुल्क यात्रा

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन

आधिकारिक वेबसाइट


हरियाणा हैप्पी कार्ड लाभ एवं विशेषताएं:

  • हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत अंत्योदय परिवारों को हैप्पी कार्ड जारी किए जाएंगे|

  • प्रत्येक हैप्पी कार्ड पर प्रतिवर्ष 1000 किलोमीटर निशुल्क यात्रा दी जाएगी|

  • एक हैप्पी कार्ड के लिए लाभार्थी को ₹50 का शुल्क देना होगा| और बाकी कार्ड की लागत 109 रुपए और कार्ड वार्षिक रख रखाव 79 शुल्क भी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा|

  • हैप्पी योजना के तहत लाभार्थी को प्रतिवर्ष लगभग 500 करोड रुपए की वार्षिक सब्सिडी दी जाएगी|

  • हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन पर लगभग 600 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे|

  • लाभार्थी को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हैप्पी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा|

हरियाणा हैप्पी कार्ड पात्रता:

  • हरियाणा के मूल निवासी इस योजना का लाभ ले सकते हैं|

  • परिवार की सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपए या उससे कम होनी चाहिए|

  • अंत्योदय श्रेणी में आने वाले परिवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं|

  • परिवार पहचान पत्र में आय वेरीफाई होनी चाहिए|

हरियाणा हैप्पी कार्ड दस्तावेज

  • आधार कार्ड

  • परिवार पहचान पत्र

  • मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटो

हरियाणा हैप्पी कार्ड आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले हरियाणा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|

  • होम पेज पर Apply Happy Card के ऑप्शन पर क्लिक करें|

happy card haryana roadways
  • अब परिवार पहचान पत्र नंबर दर्ज करें, कैप्चा कोड दर्ज करें|

  • Send OTP TO Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें|

  • ओटीपी वेरीफाई करते ही आपके सामने परिवार के मेंबर्स की जानकारी आ जाएगी|


happy card haryana roadways
happy card haryana roadways
  • अब जिस मेंबर का आपको हैप्पी कार्ड आवेदन करना है उसका चयन करें|

  • अब मोबाइल नंबर दर्ज करें, आधार कार्ड नंबर दर्ज करें|

  • कैप्चा कोड दर्ज करें और सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें|

  • अब आधार से रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर वेरीफाई करें|

  • अब अप्लाई की ऑप्शन पर क्लिक कर दें|

happy card haryana roadways
happy card haryana roadways

  • इस प्रकार से आप हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे|

  • आवेदन करने के 15 दिन बाद आप अपने नजदीकी रोडवेज कार्यालय में जाकर हैप्पी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं|


HAPPY Card बनवाने के फायदे क्या है?

  • हैप्पी कार्ड धारक प्रतिवर्ष 1000 किलोमीटर की यात्रा हरियाणा रोडवेज में मुफ्त कर सकते हैं।

  • हैप्पी कार्ड को बनवाने के लिए पात्र नागरिक को एक बार कार्ड बनवाने के लिए ₹50 शुल्क देना होता है। बाकी कार्ड बनने की सारी लागत सरकार के द्वारा उठाई जाती है।

  • हरियाणा में जिन भी परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम है, उस परिवार के सभी सदस्य इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश के गरीब परिवारों को फायदा मिलेगा।

important Links

Haryana Happy Card Apply Online

ऐसी ही बेहतरीन खबरें सबसे पहले पाने के लिए हमारा Youtube चैनल Subscribe करें

FAQ :-

Haryana Roadways Happy Card Official website?

हरियाणा हैप्पी कार्ड कोन बनवा सकता है?

वार्षिक 1 लाख 80 हजार आय वाले परिवार हैप्पी कार्ड बनवा सकते है|


Share this Post with Your Family and Friends :
Subscribe Haryana Tech YouTube Channel to get Latest Updates :-
sub now hr tech.gif
HR Tech Whatsapp Group.png
HR Tech Youtube Channel.png
HR Tech Whatsapp Channel.png
📢 Latest Updates :-
HR Tech Youtube Channel Subscribe.png
bottom of page