top of page
HR Tech Whatsapp Group Join.png

Haryana CET Pass उम्मीदवारों को सरकार देगी हर महीने 9000 रूपये, यहाँ से देखें क्या है पूरी जानकारी

हरियाणा सीईटी पास उम्मीदवारों को नौकरी न मिलने पर 2 साल तक 9,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे: सीएम


Haryana CET Pass 9000 Rs News : हरियाणा सरकार के द्वारा हाल ही में CET पास उम्मीदवारों को जिनकी 1 साल के अंदर नौकरी नहीं लगती है उन्हें आगामी 2 सालों तक हर महीने ₹9000 देने की घोषणा की है।

CET पास को अगर नौकरी नहीं मिली तो 2 साल तक 9000 रुपये देगी सरकार

हाल ही में राज्यपाल ने हरियाणा विधानसभा में की युवाओं को लेकर सबसे बड़ी घोषणा की है. इस घोषणा के अनुसार CET परीक्षा पास करने वाले सभी युवाओं, जिनको एक साल के अंदर नौकरी नहीं मिली, उन्हें अगले दो वर्षो तक 9 हजार रूपये मासिक मानदेय दिया जायेगा।

CET पास युवाओं के लिए बड़ी घोषणा है. जल्द ही CET रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को भी शुरू करने की तयारी की जा रही है. बता दें की नवंबर लास्ट तक नए आवेदन के लिए प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायेगा और अगला CET परीक्षा जनवरी 2025 में लेने की तैयारी में है।

राज्यपाल ने हरियाणा विधानसभा में की घोषणा:

सरकार इसके अलावा दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने लिए संकल्पबद्ध है। और पांच लाख युवाओं को अन्य रोजगार के अवसर दिए जायेंगे तथा “नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना’ के माध्यम से मासिक स्टाइफंड की सहायता भी दी जाएगी।

इस योजना के माध्यम से लाभ उन युवाओं को दिया जाएगा जिन्होंने हरियाणा CET पास किया है। योजना के अंतर्गत दिया जाने वाले मानदेय दो साल तक सीमित रहेगा। सरकार की इस पहल से युवाओं को राहत मिलेगी और उन्हें सरकारी रोजगार पाने की दौड़ में आर्थिक सहयोग मिलेगा।

CET पास युवाओं को मिलेंगे हर महीने 9 हजार रूपये:

हरियाणा सरकार के द्वारा विधानसभा के शीतकालीन क्षत्र के दौरान बड़ी घोषणा कर दी गई है। CET pass अभ्यर्थी जिनको परीक्षा पास करने के 1 साल के अंदर सरकारी नौकरी नहीं मिलती है उन्हें आने वाले दो सालों तक 9000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

इस घोषणा होने के बाद ऐसी छात्रों को राहत मिलेगी जो की एक साल से अधिक अपना समय सरकारी नौकरी की तैयारी करने में लगाते हैं। सरकारी नौकरियों की तैयारी करते समय आने वाले खर्च को वे अब इस धनराशि से उठा आसानी से उठा पाएंगे और उन्हें अपने घर वालों से खर्च लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Haryana CET Eligibility :

उमीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं/ 12वीं/ ग्रेजुएशन/ आईटीआई/ डिप्लोमा/ संबंधित विषय में डिग्री किया हुआ होना चाहिए। 10वीं तक हिंदी/ संस्कृत विषय पढ़ा हुआ हो।

  • ग्रुप सी पोस्ट : 12वीं/ ग्रेजुएशन पास

  • ग्रुप डी पोस्ट : 10वीं पास

Haryana CET Age Limit:

अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम ना हो और 42 वर्ष से अधिक ना हो।आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

Haryana HSSC CET Exam Pattern:

Haryana CET प्रारंभिक परीक्षा में कुल MCQ टाइप 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। यह परीक्षा कुल 90 मिनट की होगी।

  • कुल प्रश्न : 100

  • कुल समय : 90 मिनट

  • नेगेटिव मार्किंग : नहीं


Topics Covered:

cet passing marks

cet pass 9000 rs

cet pass 9000

cet pass news

haryana cet

haryana cet syllabus

haryana cet exam date 2024

haryana cet syllabus 2024

haryana cet form

haryana cet form date 2024

haryana cet 2024

haryana cet login

haryana cet exam date 2025

haryana cet registration 2024

Subject

No. of Questions

Max. Marks

English

10

10

Hindi

10

10

Reasoning

15

15

Quantitative Aptitude

15

15

Haryana GK

25

25

Computer

10

10

General Knowledge

15

15

Total

100

100


Share this Post with Your Family and Friends :
Subscribe Haryana Tech YouTube Channel to get Latest Updates :-
sub now hr tech.gif
HR Tech Whatsapp Group.png
HR Tech Youtube Channel.png
HR Tech Whatsapp Channel.png
📢 Latest Updates :-
HR Tech Youtube Channel Subscribe.png
bottom of page