top of page
HR Tech Whatsapp Group Join.png

काम की बात: आपके घर के पास कहां लग रहा कोरोना का टीका, गूगल मैप और एप से जानें


देश में कोरोना के मामले पिछले साल के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, हालांकि लोगों को वैक्सीन लगाने का काम भी तेजी से चल रहा है। देश के कई अस्पतालों को वैक्सीन सेंटर बनाया गया है। वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करने पर लोगों को सेंटर के बारे में मैसेज से ही जानकारी मिल जा रही है, लेकिन कई लोगों को वैक्सीन सेंटर खोजने में परेशानी हो रही है।


अब लोगों की सुविधा के लिए गूगल ने अपने मैप और सर्च में वैक्सीन सेंटर की जानकारी देना शुरू कर दिया है यानी अब आप गूगल सर्च और गूगल मैप्स की मदद से पता लगा सकते हैं कि आपके आसपास कहां पर कोरोना की वैक्सीन लग रही है। गूगल काफी दिनों से इस अपडेट के लिए काम कर रहा था। गूगल मैप्स या सर्च में कोरोना वैक्सीन सेंटर की जानकारी लेने के लिए आपको “COVID 19 vaccine” सर्च करना होगा।


Google Search से जानें वैक्सीन सेंटर के बारे में

अपने फोन के गूगल एप में या फिर क्रोम ब्राउजर में जाकर “COVID 19 vaccine” टाइप करके सर्च पर क्लिक करें। इसके बाद आपको “Where to Get it” का टैब दिखेगा जिसपर क्लिक करने के बाद आपके आसपास के उन सभी अस्पतालों की लिस्ट सामने आ जाएगी जहां पर कोरोना का टीका लग रहा है। साथ में आपको “More places” का भी विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक करके आप अन्य कोरोना वैक्सीन सेंटर के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।


Google Maps बताएगा कोरोना वैक्सीन सेंटर के बारे में

गूगल मैप्स में अब कोरोना वैक्सीन सेंटर के बारे में जानकारी मिलेगी। गूगल मैप्स एप या डेस्कटॉप वर्जन में जाकर आपको गूगल सर्च की तरह ही “Covid 19 vaccine” सर्च करना होगा। पहले आपको “Where to Get it” का टैब दिखेगा जिसपर क्लिक करने के बाद आपके आसपास के उन सभी अस्पतालों की लिस्ट सामने आ जाएगी जहां पर कोरोना का टीका लग रहा है। साथ में आपको वैक्सीनेशन सेंटर का रिव्यू भी मिलेगा।


गूगल सर्च और गूगल मैप्स का यह फीचर फिलहाल धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है। यदि आपके गूगल सर्च एप और गूगल मैप्स में यह फीचर नहीं दिख रहा है तो पहले दोनों एप को अपडेट करें। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए है।


गूगल सर्च और गूगल मैप्स का यह फीचर फिलहाल धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है। यदि आपके गूगल सर्च एप और गूगल मैप्स में यह फीचर नहीं दिख रहा है तो पहले दोनों एप को अपडेट करें। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए है।



 
 
 
Share this Post with Your Family and Friends :
Subscribe Haryana Tech YouTube Channel to get Latest Updates :-
sub now hr tech.gif
HR Tech Whatsapp Group.png
HR Tech Youtube Channel.png
HR Tech Whatsapp Channel.png
📢 Latest Updates :-
HR Tech Youtube Channel Subscribe.png
bottom of page