One Student One Laptop Yojana: आज का दौर डिजिटाइजेशन का दौर है जिसमें सब कुछ डिजिटल हो चुका है. अगर शिक्षा की बात करें तो यह भी आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ डिजिटल हो चुकी है. ऐसे में सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक नई योजना शुरू की गई है जिसके तहत विद्यार्थी भी आधुनिक दुनिया से जुड़ पाएंगे और अच्छी तरह से अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे. जैसा कि आप सब जानते हैं पढ़ाई के लिए भी अब फ़ोन या लैपटॉप की जरूरत होती है.
सरकार ने शुरू की 1 स्टूडेंट 1 लैपटॉप योजना:
One Student One Laptop Yojana:
ऐसे में विद्यार्थियों की जरूरत को समझते हुए केंद्र सरकार की तरफ से एक योजना शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को फ्री में लैपटॉप उपलब्ध करवाया जाता है. इस योजना का नाम वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार हर विद्यार्थी को एक लैपटॉप उपलब्ध करवाएगी. पिछले दिनों हमारे देश में महामारी का कहर था. उसे वक्त का ऑफलाइन की बजाए ऑनलाइन माध्यम से ही शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही थी. ऐसे में कुछ ऐसे गरीब परिवार जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण लैपटॉप नहीं ले सकते थे उनके लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है.
मुफ्त में मिलेगा लैपटॉप
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने देश भर के सभी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. यह संस्थान सभी विद्यार्थियो कों फ्री लैपटॉप प्रदान कर रहा है ताकि वह अपनी ऑनलाइन पढ़ाई सुचारू रूप से कर पाए. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा इस योजना को देश भर के सभी राज्यों में शुरू किया गया है. व्यवसायिक पाठ्यक्रमों (जैसे इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट) में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना बनाई गयी है.
योजना के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
इस योजना का लाभ पूरे देश में दिया जाएगा जिसके अंतर्गत देश भर में हर विद्यार्थी को एक लैपटॉप दिया जाएगा.
विद्यार्थियों को इस लैपटॉप के लिए कोई कीमत नहीं देनी होगी.
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की तरफ से यह योजना संचालित होगी.
निशुल्क लैपटॉप मिलने से विद्यार्थी घर बैठे अपनी पढ़ाई कर पाएंगे.
देश के हर टेक्निकल क्षेत्र में पढ़ रहे छात्रों को इस योजना के तहत लैपटॉप मिलेंगे.
योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक पात्रता
सिर्फ तकनीकी या प्रौद्योगिकी क्षेत्र में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी की पारिवारिक आय दो लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
योजना का लाभ सिर्फ बारहवीं पास करने वाले विद्यार्थियों को ही मिलेगा.
तकनीकी कॉलेज में स्नातक कर रहे छात्रों को ही लैपटॉप दिए जाएंगे.
इस योजना के लिए वे विद्यार्थी योग्य होंगे जो दसवीं या बारहवीं की परीक्षा पास कर चुके हैं और तकनीकी क्षेत्र के कॉलेज में दाखिला ले चुके हैं.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
आय प्रमाण पत्र
दसवीं अंक प्रमाण पत्र
12वीं अंक प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
कॉलेज आईडी कार्ड
वर्तमान एडमिशन रसीद
इस प्रकार करें आवेदन
योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
यहाँ पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
उसके बाद में आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा. इससे आप वेबसाइट पर फिर से लॉगिन कर सकेंगे.
लॉगिन करने के बाद आपको मुफ्त लैपटॉप योजना के लिंक का विकल्प दिखाई देगा, इस पर आपको क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा.
इस फॉर्म में आपको सभी जानकारियां भरनी होंगी व सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
इस योजना में आपका चयन होने के बाद आपको एक लैपटॉप मुफ्त में मिलेगा.